Mission Raniganj vs Jawan: जानें आज किसने मारी बाजी
बीते शुक्रवार यानी की 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फ़िल्म मिशन रानीगंज जिसको आज में पांचवां दिन चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फ़िल्म जवान जिसको आज सिनेमाघरों में 34वां दिन चल रहा है ये फ़िल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई थी और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी खूब तहलका मचा रही हैं.
इसे भी पढ़ें: दोनों बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन
तो आज हम जानने वाले हैं मिशन रानीगंज के अपने पहले चार दिनों के यानी की मंडे तक टोटल इंडिया के अंदर कितनी कमाई करने में कामयाब रही टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और आज अपने पांचवें दिन ये फ़िल्म कितनी कमाई करने वाली है और वहीं दूसरी तरफ बात करेंगे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फ़िल्म जवान अपने पहले 33 दिनों में यानी की मंडे तक टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही.
इसे भी पढ़ें: मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन
वहीं फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और आज अपने 34वें दिन ये फ़िल्म कितनी कमाई करने वाली हैं तो सबसे पहले बात करेंगे मिशन रानीगंज की जो कि टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्टर बनीं थी जिसको प्रोड्यूस किया था पूजा एंटरटेनमेंट ने यानी की वासु भगनानी दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी ने.
फ़िल्म में अक्षय कुमार परिणीति चोपड़ा नजर आई थे और फ़िल्म को पूरे इंडिया के अंदर लगभग 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था फ़िल्म का जो ऑफिशियली बजट है वह लगभग 60 करोड़ रूपये का है लेकिन फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से परफोर्म किया है वो काबिलेतारीफ नहीं है क्योंकि अक्षय कुमार की ये फ़िल्म लोगों ने पसंद तो की इसको पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला लेकिन पब्लिक इस फ़िल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में बिल्कुल भी नहीं गयी.
और फ़िल्म ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया है वो वाकई नहीं निराश चला के आपको बताता चलूं कि मिशन रानीगंज ने अपने पहले दिन यानी की ओपनिंग डे पर 2 करोड़ 80 लाख रूपये की ओपनिंग की थी वही अपने दूसरे दिन फ़िल्म ने सैटरडे को कमाए थे 4 करोड़ 80 लाख रूपये और तीसरे दिन यानी सन्डे को फिल्म का कलेक्शन रहा था 5 करोड़ रूपये तो अपने पहले तीन दिनों में फ़िल्म मिशन रानीगंज 12 करोड़ 60 लाख रूपये इंडिया से नेट कमाने में कामयाब रही थी.
वहीं फ़िल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 15 करोड़ रूपये हो चुका था ओवर्सीस ने सिर्फ 1 करोड़ रूपये की कमाई की थी और कुल मिलाकर पूरे वर्ल्ड में अपने पहले तीन दिनों में यह फ़िल्म 16 करोड़ रूपये करने में कामयाब रही थी चौथे दिन यानी मंडे को फ़िल्म का कलेक्शन रहा 1 करोड़ 20 लाख रूपये का और आज पांचवें दिन यह फ़िल्म कमा रही है लगभग 1 करोड़ रूपये.तो
इसे भी पढ़ें: गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 60 दिन का कितना रहा
फ़िल्म का जो पांच दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 14 करोड़ 80 लाख रूपये इंडिया से नेट हो चुका है वहीं फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग 19 करोड़ रूपये कर चुकी है और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है अब अगर बात करें फिल्म जवान की तो जवान फ़िल्म की मैं जितनी तारीफ करूँ कम है क्योंकि शाहरुख खान ने ये दिखा दिया है कि बॉलीवुड का किंग अगर कोई है बॉलीवुड का बादशाह अगर कोई है.
लेकिन यहाँ पर सबसे बड़ा अगर कोई सुपर स्टार हैं तो वो शाहरुख खान है जी हाँ शाहरुख खान की फ़िल्म में जवान ने बॉक्स ऑफिस पर वो करके दिखाया है जो आज तक कभी कोई नहीं कर पाया है बॉलीवुड की तरफ से अगर सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाकर दिखाया है तो वो शाहरुख खान की फ़िल्म जवान ने बनाया है आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता चलूं कि एटली के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी थी.
जिसका बजट 200 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का था फ़िल्म में हमें शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण अहम किरदार में नजर आई थीं लेकिन अगर मैं बात करूँ स्क्रीन काउंट की तो पूरे वर्ल्ड में इस फ़िल्म को 10,000 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया था क्योंकि शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है उनकी फिल्मों की डिमांड बहुत ज्यादा होती है और इसीलिए शाहरुख खान की फिल्मों को स्क्रीन है चाहे इंडिया हो चाहे विदेश हर जगह से भरपूर स्क्रीन मिलती है.
तो फ़िल्म का जो पहले दिन का इंडिया के अंदर नेट कलेक्शन था वो 74 करोड़ 50 लाख रूपये नेट था तमिल, तेलुगु, हिंदी तीनों भाषाओं में पूरे वर्ड में लगभग 129 करोड़ 8 लाख रूपये की कमाई की थी अपने पहले दिन और फिल्म ने लगातार इसी तरह की कमाई जारी रखी अब अगर बात करे टोटल 32 दिनों की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर तो अपने टोटल 32वें दिन फ़िल्म का जो कलेक्शन रहा था.
अपने चौथे संडे को वो रहा था लगभग 2 करोड़ 96 लाख रूपये तो फ़िल्म के जो 32 दिनों की टोटल कमाई थी वो 624 करोड़ रूपये इंडिया से हो चुकी थी यहाँ पे आपको ध्यान देने की जरूरत है 32 दिनों में 624 करोड़ रूपये पूरे इंडिया से तमिल, तेलुगु, हिंदी तीनों भाषाओं में फ़िल्म जवान ने कर लिए थे तमिल से फ़िल्म का कलेक्शन हो चुका था 30 करोड़ रूपये, तेलुगु से फिल्म ने कमाए थे 28 करोड़ रूपये.
इसे भी पढ़ें: मिशन रानीगंज ने अपने 5वें दिन कमाए इतने करोड़
और हिंदी भाषा में फ़िल्म का जो कलेक्शन है वो 567 करोड़ रूपये, जी हाँ 567 करोड़ रूपये अपने पहले 32 दिनों में फ़िल्म जवान ने कमा लिए थे तो फ़िल्म का जो इंडिया के अंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था 32 दिनों का वो 624 करोड़ रूपये था वहीं फ़िल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 741 करोड़ हो चुका था ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए थे 376 करोड़ रूपये और कुल मिलाकर पूरे वर्ल्ड में अपने पहले 32 दिनों में ये फ़िल्म 1117 करोड़ रूपये कर चुकी थी.
33वें दिन फ़िल्म का कलेक्शन रहा 1 करोड़ 50 लाख रूपये और आज 34वें दिन ये फ़िल्म लगभग 1 करोड़ रूपये कमा रही हैं और फ़िल्म का 34 दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 626 करोड़ 50 लाख रूपये इंडिया से नेट हो जाएगा वहीं फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 1121 करोड़ रूपये कर रही है जो कि काबिले तारीफ है.
और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हो चुकी है लेकिन जवान या फिर मिशन रानीगंज इन दोनों में सबसे बढ़िया फ़िल्म कौन सी है हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
The post Mission Raniganj vs Jawan: जानें आज किसने मारी बाजी appeared first on Bollywood news in Hindi.
Join the conversation