लियो टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Leo Total Advance Booking Collection
साउथ से लगाकर बॉलीवुड तक इंडिया से लगाकर वर्ल्डवाइड मार्केट तक कोई भी ऐसा रिकॉर्ड नहीं बचा जो की अभी तक थलापति विजय सर की फ़िल्म नहीं तोड़ पाई हो जी हाँ आपको बता दें कि इंडियन सिनेमा के बिगेस्ट सुपरस्टार थलापति विजय की फ़िल्म लियो दुनिया भर में कर चुकी हैं रिकॉर्ड तोड़ कमाई और लियो के सामने शाहरुख खान की जवान, यश की केजीएफ़ चैप्टर 2 और प्रभास के आदिपुरुष पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है.
इसे भी पढ़ें: दोनों बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन
और इस वक्त लियो इंडियन सिनेमा की बिगेस्ट बस्टर फ़िल्म का टैग अपने नाम करने को पूरी तरह से तैयार है क्योंकि फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो कमाई की है वो पूरी तरह से ऐतिहासिक है तो आज हम बात करेंगे थलापति विजय सर की लियो के फर्स्ट डे कलेक्शन वहीं फ़िल्म के वीकेंड एडवांस बुकिंग के बारे में और आपको बताएंगे फ़िल्म ने सभी भाषाओं से दुनिया भर में ही कितने करोड़ की कमाई की तो जिस तरह जंगल में आग लग जाती है और उसे काबू करना मुश्किल होता है.
इसे भी पढ़ें: गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 68 दिन का कितना रहा
उसी तरह इस वक्त थलापति विजय सर के फ़िल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर इस तरह से कमाई करती जा रही है जैसे की इस फ़िल्म की टिकटें फ्री में बट रही हो मतलब की फ़िल्म की एडवांस बुकिंग जहाँ शुरू हुई आधे घंटे के अंदर पूरे दिन भर के टिकटें एक आधे घंटे में ही बिक गई मतलब की फ़िल्म तमिल नाडु हो तेलुगू स्टेट हो केरल हो कर्नाटक हो हर एक साउथ इंडियन स्टेट में पूरी तरह से ऑलरेडी हाउस फुल हो चुकी है.

हालांकि आपको बता दें कि फ़िल्म को हिंदी मार्केट में मल्टीप्लेक्स चेन्स में नहीं रिलीज किया जा रहा है क्योंकि यहाँ पर फ़िल्म सिर्फ चार हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज होगी जिसके चलते नॉर्थ इंडिया के जितने भी मल्टीप्लेक्स वाले हैं उन्होंने लियो के हिंदी वर्जन को अपने सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया और यही वजह है कि लियो फ़िल्म हिंदी मार्केट में काफी कम स्क्रीन पर रिलीज हो रही है.
लेकिन भले ही फ़िल्म को हिंदी मार्केट से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल रहा हो लेकिन ये फ़िल्म साउथ लैंग्वेजेस में और विदेशों में ही पूरी तरह से इतिहास लिख चुकी हैं आपको बता दें कि लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म लियो जिस फ़िल्म में थलपति विजय सर के साथ पहली बार संजय दत्त नजर आने वाले है अब फ़िल्म का ट्रेलर इतना बड़ा ब्लॉकबस्टर था और यहाँ पर थलापति विजय और लोकेश कनगराज के जोड़ी मास्टर फ़िल्म के बाद एक बार फिर से सात आई है.
इसे भी पढ़ें: टाइगर 3 vs पठान ट्रेलर: जानिए किसके ट्रेलर को मिले सबसे ज्यादा व्यूज, सलमान या शाहरुख?
जिसके चलते फ़िल्म को लेकर जो हाइप है वो सातवें आसमान पर है और कहीं ना कहीं खबरें ये भी है कि लियो फ़िल्म एलसीयू यूनिवर्स का हिस्सा होगी जिसके चलते ही यहाँ पर फ़िल्म देखने के लिए ऑडियंस के बीच में काफी अच्छी एक्साइटमेंट बनी हो रही है एक्साइटमेंट ऐडवान्स बुकिंग में साफ देखने को मिली क्योंकि जैसे ही फ़िल्म की एडवांस बुकिंग को शुरू किया गया फ़िल्म ने बॉलीवुड की जो फ़िल्में है ना जैसे जवान पठान इन सब को पूरी तरह से धूल चटा दी.
मतलब की थलापति विजय ने शाहरुख खान के रिकॉर्ड ऑलरेडी तोड़ दिए लेकिन यहाँ पर अगर बात की जाए लियो फ़िल्म के कलेक्शन के बारे में तो आप सब जानते हैं कि लियो फ़िल्म रिलीज होने वाली है बस कुछ घंटों में तो आपको मैं इस फ़िल्म के ऐडवान्स बुकिंग कलेक्शन अलग अलग एरियाज के पूरे डिटेल मैं बताता हूँ तो सबसे पहले बात करते हैं फ़िल्म के होम मार्केट यानी की तमिलनाडु की तो यहाँ पर लियो फ़िल्म ने तमिलनाडु से फर्स्ट डे की बुकिंग 18 करोड़ 50 लाख रूपये की की है.
वहीं वीकेंड की बुकिंग तमिलनाडु से 42 करोड़ की हो चुकी है इसके अलावा यहाँ पर लियो फिल्म ने केरला स्टेट से पहले दिन की बुकिंग 9 करोड़ 25 लाख रूपये की है तो वीकेंड की बुकिंग लगभग 19 करोड़ रूपये की हो चुकी है वहीं आपको बता दें कि लिओ फ़िल्म की जो कर्नाटक स्टेट की बुकिंग है वो पहले दिन की 9 करोड़ 80 लाख रूपये की हुई है तो चार दिनों के की बुकिंग कर्नाटक से 21 करोड़ रूपये की हो चुकी है.
इसके अलावा यहाँ पर लियो फ़िल्म यानी की आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से फर्स्ट डे की बुकिंग 5 करोड़ 50 लाख रूपये की की है तो वीकेंड के बुकिंग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 11 करोड़ रूपये की हो चुकी है अब आप सब एक्साइटेड होंगे इस फ़िल्म के हिंदी मार्केट यानी कि नॉर्थ इंडिया के बुकिंग जानने के लिए सबसे पहले तो आपको एक बात क्लियर कर दूँ की ये फ़िल्म नॉर्थ इंडिया में हिंदी वर्जन के अलावा तमिल और तेलुगु वर्जन में भी रिलीज हुई है.
इसे भी पढ़ें: गणपत एडवांस बुकिंग कलेक्शन अपडेट
और यहाँ पर फ़िल्म ने नॉर्थ इंडिया से तमिल तेलुगु हिंदी तीनों वर्जन से टोटल ऐडवान्स बुकिंग पहले दिन की 1 करोड़ 50 लाख रूपये की है वहीं वीकेंड की बुकिंग नॉर्थ इंडिया से लगभग 3 करोड़ रूपये की हो चुकी है आप अगर जोड़े की यहाँ पर लियो फ़िल्म की ऑल इंडिया से टोटल बुकिंग कितनी हुई तो लियो फ़िल्म की जो फर्स्ट डे इंडिया बुकिंग है सभी भाषाओं से वो हो चुकी है 39 करोड़ रूपये की.
वही जो वीकेंड की बुकिंग है यानी की गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार इन चार दिनों की बुकिंग होल इंडिया से 96 करोड़ की हो चुकी है लेकिन फ़िल्म में इंडिया में तो ऐतिहासिक बुकिंग की है अब बात करें विदेशों की तो यहाँ पर थलापति विजय सर की फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट से इस पहले दिन की बुकिंग 56 करोड़ की की है वहीं वीकेंड की ओवरसीज़ से बुकिंग 82 करोड़ रूपये की हो चुकी है.
और इसी के साथ लियो फ़िल्म का जो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन होता है तो आपको बता दें कि विजय सर की फ़िल्म वर्ल्डवाइड बुकिंग है वो हो चुकी है 95 करोड़ की वहीं बात करें वीकेंड की बुकिंग की तो यहाँ पर थलापति विजय सर की फ़िल्म ब्लॉकबस्टर लियो की जो वीकेंड की बुकिंग है वर्ल्डवाइड मार्केट वो हो चुकी है 178 करोड़ रूपये जी हाँ लियो फ़िल्म की फर्स्ट डे की एडवांस बुकिंग ही 95 करोड़ की है तो वीकेंड की बुकिंग 178 करोड़ रुपए तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही एसी खतरनाक कमाई की है.
तो आप सोचिए की जब फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ घंटों में रिलीज हो जाएगी उसके बाद फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस पर जो कलेक्शन है वो कितना खतरनाक आएगा मतलब की ये तो कन्फर्म हो चुका है कि 2023 की जो सबसे बड़ी ओपनर है आदिपुरुष 140 करोड़ रूपये वहीं जवान 127 करोड़ रूपये मतलब यहाँ पर लियो फ़िल्म आदिपुरुष और जवान दोनों के ही रिकॉर्ड 100% तोड़ सकती है अब शायद आदिपुरूष का ओपनिंग डे रिकॉर्ड टूटे या ना टूटे इतना तो पक्का नहीं है
लेकिन जवान का जो फर्स्ट डे का ओपनिंग डे रिकॉर्ड है वो लियो फ़िल्म 101% तोड़ने वाली है लेकिन देखना ये है कि जहाँ शाहरुख खान की फ़िल्म जवान ने दुनिया भर में लगभग 1150 करोड़ रूपये की कमाई की है तो क्या लियो फ़िल्म भी दुनिया भर में 1150 करोड़ रूपये कमा पाती है या नहीं वैसे आपको क्या लगता है फ़िल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना होगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
The post लियो टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Leo Total Advance Booking Collection appeared first on Bollywood news in Hindi.
Join the conversation