लियो पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा | Leo Box Office Collection Day 1
जो बॉलीवुड नहीं कर पाया था फाइनली वो करके दिखा दिया थलापति विजय सर की फ़िल्म लियो ने जी हाँ आपको बता दें कि 2023 के सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की फ़िल्म जवान के नाम था यह सबको लगा था कि अब जवान के रिकॉर्ड शायद शाहरुख खान के अगले ही कोई फ़िल्म तोड़ पाएगी लेकिन किसी को कोई आइडिया नहीं था कि थलापति विजय भी अपने कैरिअर के सबसे बड़ी फ़िल्म लियो लेकर आ रहे हैं और फाइनली आज जैसे ही लिओ फ़िल्म रिलीज हुई इस फ़िल्म में शाहरुख खान की फ़िल्म जवान के जो ओपनिंग रिकॉर्ड थे उनके परखच्चे उड़ा दिए.
इसे भी पढ़ें: दोनों बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन
जी हाँ आपको बता दें कि लियो फ़िल्म ने पहले दिन हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ पांचों भाषाओं से दुनिया भर में ये इतिहासिक कमाई की है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म के बजट और फर्स्ट डे वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बारे में और आपको बताएंगे फ़िल्म सभी भाषाओं में दुनिया भर से कितने करोड़ की कमाई की तो फिल्म लियो जिसे डायरेक्ट किया है लोकेश कनगराज ने जो इससे पहले विक्रम कैथी जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 68 दिन का कितना रहा
इस फ़िल्म में हमे देखने को मिले है थलापति विजय, संजय दत्त, तृशा कृष्णन, अर्जुन सरजा और भी लंबी स्टार कास्ट अब आपको बता दें कि थलापति विजय सर के कैरिअर के अबतक के मोस्ट हाईप्ड फिल्म रही लियो क्योंकि फ़िल्म की जबसे शूटिंग स्टार्ट हुई थी तब से ही इंडिया इस फ़िल्म को देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे क्योंकि लोकेश कनगराज और थलापति मास्टर के बाद एक और धमाकेदार फ़िल्म लेकर आने वाले थे तो सबको लगा था की भैया इस बार फिर से इन दोनो की जोड़ी हमें एक सॉलिड कन्टेन्ट देगी.

जिसकी वजह से ये फ़िल्म का जो बज है वो जब से सूट स्टार्ट हुआ था तब से दिन पे दिन बढ़ता गया लेकिन यहाँ पर फ़िल्म की जो एडवांस बुकिंग है वो आज से लगभग 8 दिन पहले शुरू हुई थी और एडवांस बुकिंग शुरू होते ही यहाँ पर थलापति विजय की फ़िल्म लियो ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास लिखना शुरू कर दिया क्योंकि फ़िल्म को एडवांस बुकिंग में ही जो रिस्पॉन्स मिला था वो अब तक का किसी भी इंडियन फ़िल्म के हिसाब से सबसे बेस्ट रहा क्योंकि लियो फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
और आज जैसे ही लिओ फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई फ़िल्म सुबह से लगाकर शाम तक हर जगह पूरी तरह से हाउसफुल रही जी हाँ आपको बता दें कि तमिल हो तेलुगु हो मलयालम हो गया कन्नड़ा हो जितने भी साउथ लैंग्वेजेस के स्टेट से वहाँ पर लियो फ़िल्म सुबह सुबह वाले शोज से लगाकर रात के 2:00 बजे वाले सोज तक पूरी तरह से हाउसफुल है हालांकि फ़िल्म को हिंदी मार्केट में कमी स्क्रीन पर रिलीज किया है क्योंकि ये फ़िल्म पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे बड़े बड़े मल्टीप्लेक्स में हिंदी वर्जन को रिलीज नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें: टाइगर 3 vs पठान ट्रेलर: जानिए किसके ट्रेलर को मिले सबसे ज्यादा व्यूज, सलमान या शाहरुख?
लेकिन हिंदी मार्केट में फिल्म को सिर्फ सिंगल स्क्रीन्स मिली है और सिंगल स्क्रीन्स पर भी फ़िल्म ने हिंदी में पूरी तरह से धमाकेदार कमाई की अगर बात करें तो फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में उससे पहले आपको बता देते हैं फ़िल्म का बजट और रिकवरी तो यहाँ पर आपका टोटल बजट है 300 करोड़ रूपये जी हाँ जितनी बॉलीवुड की फ़िल्में कमाई करती है उतना तो लियो फ़िल्म का बजट है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी के लिए हो फ़िल्म का जितना बजट है उससे कहीं ज्यादा कमाई ये फ़िल्म रिलीज होने के पहले ही कर चुकी थी.
वो किस तरह में आपको डिटेल मैं बताता हूँ यहाँ पर लियो फ़िल्म के जो डिजिटल राइट्स थे यानी की ओटीटी स्ट्रीमिंग के राइट्स वो पांचों भाषाओं के 120 करोड़ में बिके हैं इसके अलावा फ़िल्म के जो सैटेलाइट राइट्स है यानी कि टीवी पर दिखाने के राइट्स वो साउथ लैंग्वेजेस के 70 करोड़ में बिके हैं तो हिंदी वर्जन के 30 करोड़ में इसके अलावा फ़िल्म के जो म्यूजिक राइट्स यानी की गानों के राइट्स वो पांचों भाषाओं के 18 करोड़ में बिके हैं तो फ़िल्म में डिजिटल सैटेलाइट और म्यूजिक राइट बेचकर पांचों भाषाओं की 238 करोड़ की कमाई की थी.
लेकिन अभी बात करें थियेट्रिकल राइट्स की तो यहाँ पर लियो फ़िल्म की ऑल इंडिया थिएट्रिकल राइट्स पांचों भाषाओं के 125 करोड़ में बिके हैं साथ ही साथ यहाँ पर लियो फ़िल्म के जो इस मार्केट के थिएट्रिकल राइट्स से वो बिके हैं 50 करोड़ में तो अब अगर जोड़े की यहाँ पर फ़िल्म ने डिजिटल, सेटेलाइट, म्यूजिक और थिएट्रिकल राइट्स बेचकर टोटल कितनी रिकवरी की तो लियो फ़िल्म ने अपने सभी राइट्स बेचकर रिलीज होने से पहले ही 413 करोड़ रूपये कमा लिए थे.
जी हाँ फ़िल्म का बजट है 300 करोड़ रूपये हमने रिलीज होने से पहले ही 413 करोड़ की रिकवरी कर ली थी मतलब के लिए फ़िल्म के जो मेकर्स को फ़िल्म को रिलीज करने से पहले ही 100 करोड़ रूपये से ज्यादा का मुनाफा कमा चुके थे लेकिन अगर बात करे लियो फ़िल्म के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो लियो फ़िल्म इस वक्त हिंदुस्तान के हर एक सिनेमाघरों में पूरी तरह से हाउसफुल है फिर चाहे वो साउथ हो या नॉर्थ हो इस वक्त लिओ फ़िल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लंबी लंबी भीड़ तपो हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: टाइगर 3 एडवांस बुकिंग
और यहाँ पर लियो फ़िल्म को जिस तरह की ऑक्यूपेंसी मिली है वह हिसाब से थलपति विजय के लिए अपने पहले दिन शाहरुख खान के जवान और प्रभास की आदिपुरुष दोनों ही फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ रही है जी हाँ अगर बात करे लिओ फ़िल्म के फर्स्ट डे अर्ली एस्टीमेट कलेक्शन के बारे में तो यहाँ पर लियो फ़िल्म सिर्फ तमिलनाडु से पहले दिन लगभग 33 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर रही है इसके अलावा फ़िल्म आंध्र प्रदेश और तेलंगाना यानी की तेलुगु स्पीकिंग स्टेट से भी पहले दिन ग्रॉस कलेक्शन लगभग 14 करोड़ का कर रही है.
इसके अलावा लियो फ़िल्म पहले दिन केरला यानी की मलयालम लैंग्वेज जहाँ पर बोली जाती है वहाँ से 12 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर रही है साथ ही साथ कर्नाटक का से भी लिओ का जो फर्स्ट डे ग्रॉस कलेक्शन है वो हो रहा है 14 करोड़ का लेकिन अब बात करे नोर्थ इंडिया यानी कि हिंदी बेल्ट के बारे में तो आपको पता होगा कि यहाँ पर लियो फ़िल्म को नॉर्थ मार्केट में बिल्कुल भी प्रोमोट नहीं किया था और ये फ़िल्म नॉर्थ इंडिया में पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस यानी की जो इंडिया के सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन है वहाँ पर रिलीज नहीं हुई.
फ़िल्म को हिंदी मार्केट में सिर्फ सिंगल स्क्रीन्स पर रिलीज किया है लेकिन सिंगल स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद भी थलापति विजय की फ़िल्म लियोनी हिंदी वर्जन में ताबड़तोड़ ओपनिंग ली है जी हाँ जिससे साबित हो जाता है कि थलापति विजय की फैन फॉलोइंग हिंदी यानी कि नॉर्थ इंडिया में भी कितनी तगड़ी है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक थलापति विजय की लियो अपने पहले दिन नॉर्थ इंडिया से ग्रॉस कलेक्शन कर रही है लगभग 5 करोड़ का.
और इसी के साथ लियो का जो फर्स्ट डे का ऑल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन है हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ पांचों भाषाओं का वो हो रहा है लगभग 78 करोड़ यानि कि फ़िल्म पहले दिन इंडिया से तो 78 करोड़ रूपये कमा रही है लेकिन दिल थामकर बैठ जाइए क्योंकि ये फ़िल्म विदेशों से भी ताबड़तोड़ रोशन कर चुकी है जी हाँ आपको बता दें की ये शायद इंडियन सिनेमा के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई फ़िल्म इंडिया ओवरसीज़ दोनों मार्केट से एक साथ एक जैसी कमाई कर रही है.
क्योंकि आपको बता दें कि जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक थलापति विजय की लियो अपने पहले दिन ओवरसीज़ मार्केट से लगभग 70 करोड़ रूपये कमा रही है जी हाँ लियो फिल्म विदेशों में भी 70 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन पहले दिन कर रही है और इसी के साथ लियो का जो फर्स्ट डे का वर्ल्डवाइड टोटल ग्रॉस कलेक्शन है वो हो रहा है 148 करोड़ रुपए जी हाँ लियो अपने पहले दिन 148 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन पूरी दुनिया से कर रही है.
इसे भी पढ़ें: सिंघम 3 मूवी बिगेस्ट अपडेट, अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण
और इसी के साथ लियो 2023 के सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की 2023 के सबसे बड़ी ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड यहाँ पर आदिपुरुष के नाम था जिसने लगभग 140 करोड़ रूपये पहले दिन कमाए थे वहीं दूसरे नंबर पर थी बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फ़िल्म जवान जिसने पहले दिन दुनिया भर में 127 करोड़ रूपये कमाए थे लेकिन थलापति विजय की लियो ने शाहरुख खान की जवान और प्रभास की आदिपुरुष दोनों ही फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड पूरी तरह से तोड़ दिया.
तो लिओ ने ओपनिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया अब देखते हैं कि फ़िल्म का जो लाइफ टाइम कलेक्शन है वो कहाँ तक जाता है क्या लियो बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड मार्केट में 1000 करोड़ कमा पाती है या नहीं ये तो आने वाले समय में पता चल ही जाएगा लेकिन आपको क्या लगता है विजय सर के फ़िल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहेगा हमे अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
The post लियो पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा | Leo Box Office Collection Day 1 appeared first on Bollywood news in Hindi.
Join the conversation