लियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन का कितना रहा | Leo Box Office Collection Day 6
अब से कुछ साल पहले बॉलीवुड वाले साउथ का मजाक उड़ाते थे लेकिन आज के समय में थलापति विजय की लियो जो की एक साउथ फ़िल्म है लेकिन इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड मार्केट में बॉलीवुड के रिकॉर्ड उड़ा दिए इसे कहते हैं सक्सेस आपको बता दें कि थलापति विजय की लियो जिस फ़िल्म को रिलीज हुए आज हो चुके हैं 6 दिन, फ़िल्म ने छे दिनों के अंदर हिंदुस्तान से तो ताबड़तोड़ कमाई के साथ ही साथ फ़िल्म ने विदेशों में भी पूरी तरह से इतिहास लिख दिया है.
इसे भी पढ़ें: गणपत चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा
तो आज हम बात करेंगे लिओ फ़िल्म के पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे में और जानेंगे फ़िल्म ने दुनियाभर से टोटल कितने करोड़ रुपए की कमाई की तो लियो फ़िल्म रिलीज होने के पहले सबको लगा था कि ये एक साउथ की फ़िल्म है और इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर क्या ही कलेक्शन मिलेंगे मतलब की सबको लगा था कि लिओ जब रिलीज होगी तो पहले दिन भी फ़िल्म के कलेक्शन 30, 40 करोड़ रूपये तक जाएंगे और फ़िल्म का लाइफटाइम कलेक्शन मुश्किल से 200, 300 करोड़ रूपये रहेगा.
इसे भी पढ़ें: गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 74 दिन का कितना रहा
लेकिन जब लिओ फ़िल्म रिलीज हुई तो फ़िल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन वर्ल्डवाइड मार्केट में 148 करोड़ की कमाई करके शाहरुख खान की फ़िल्म जवान और प्रभास की फ़िल्म आदिपुरुष का जो ओपनिंग डे रिकॉर्ड है वो तोड़ दिया और लियो फ़िल्म 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली इंडियन फ़िल्म बन गई अब फ़िल्म रिलीज हुई उसके बाद फ़िल्म को जो रिव्यूज़ मिले वो पूरी तरह से पॉज़िटिव थे.
यानी की ऑडियंस को लिओ फ़िल्म काफी ज्यादा पसंद आई अब फ़िल्म लोगों को पसंद आ गई उसके बाद तो फ़िल्म ने हर दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास से कलेक्शन करती गई जी हाँ आपको बता दें कि लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी लियो जिससे तमिल के अलावा हिंदी, कनाडा, मलयालम और तेलुगु टोटल पांच भाषाओं में रिलीज किया था अब आपको बता दें कि साउथ फ़िल्म के जो हीरोज होते हैं.
इसे भी पढ़ें: लियो 4 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वो अपनी फिल्मों को बिल्कुल भी प्रोमोट नहीं करते और साउथ में उन फिल्मों का प्रमोशन नहीं होता उसके बावजूद भी वो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती है लेकिन हमारे बॉलीवुड में जब तक फिल्मों का जमकर प्रमोशन नहीं किया जाए वो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाती लेकिन यहाँ लिओ फ़िल्म बिना प्रमोशन के साउथ लैंग्वेजेस में तो ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी थी लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि लियो का हिंदी मार्केट में कुछ भी प्रमोशन नहीं हुआ.
फ़िल्म को स्क्रीन्स कम मिली है उसके बावजूद भी लिओ ने हिंदी मार्केट से भी की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जी हाँ अगर बात करें यहाँ पर फ़िल्म के अब तक के टोटल कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले हम आपको लियो फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन बताएंगे उसके बाद हम बात करेंगे पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे में तो लियो फ़िल्म रिलीज हुई थी गुरुवार जिसके चलते फ़िल्म का जो वीकेंड है वो चार दिनों का रहा था गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार.
और इन चार दिनों के वीकेंड में लिओ फ़िल्म ने हिंदी नेट कलेक्शन 11 करोड़ 30 लाख रूपये का किया था अब पांचवें दिन था मंडे लेकिन इस फ़िल्म ने मंडे हिंदी से नेट कलेक्शन 2 करोड़ 50 लाख रूपये का कर लिया था बात करें इस फ़िल्म के आज के कलेक्शन की तो आज इस फ़िल्म को जो ओक्यूपेंसी मिली है वो कल के मुकाबले और ज्यादा बेहतर है हिंदी मार्केट में ही तो यहाँ पर लियो फ़िल्म अपने छठे दिन भी हिंदी नेट कलेक्शन लगभग 2 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है.
और इसी के साथ थलापति विजय के लियो का शुरुआती छे दिनों में जो हिंदी कलेक्शन है वो नेट हो रहा है 15 करोड़ 90 लाख रूपये तो ग्रोस कलेक्शन 19 करोड़ रूपये जी हाँ फ़िल्म छह दिनों में हिंदी ग्रॉस कलेक्शन ही 19 करोड़ का कर चुकी है और फ़िल्म हिंदी मार्केट में हो चुकी है सुपर डुपर हिट लेकिन अब बात करें इस फ़िल्म के पांचों भाषाओं के टोटल कलेक्शन के बारे में तो लियो फ़िल्म ने शुरुआती चार दिनों के वीकेंड में वो लैंग्वेजेस से इंडिया नेट कलेक्शन 195 करोड़ का किया था.
लेकिन हैरान किया फ़िल्म के पांचवें दिन के कलेक्शन ने क्योंकि मुझे लग रहा था कि पांचवें दिन मनडे है तो फ़िल्म के कलेक्शन शायद मुश्किल से 20, 25 करोड़ रूपये रहेंगे लेकिन आपको बता दें कि इस फ़िल्म ने मेरे प्रेडिक्शन को रॉन्ग साबित किया और यहाँ पर लियो फ़िल्म ने अपने पांचवें दिन इंडिया नेट कलेक्शन 31 करोड़ 50 लाख रूपये का किया जी हाँ फ़िल्म का पांचवें दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन पांचों भाषाओं से 31 करोड़ 50 लाख रूपये का रहा.
इसे भी पढ़ें: गदर 3 ट्रेलर टीज़र अपडेट, सलमान खान, सनी देओल
हालांकि बात करें फ़िल्म के आज यानी के छठे दिन के कलेक्शन के बारे में तो आज हॉली डे होने की वजह से यहाँ पर लियो फ़िल्म को ऑक्यूपेंसी मिली है वो कल के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर है सभी भाषाओं में, फ़िल्म के आफ्टरनून की बुकिंग भी काफी जबरदस्त हो चुकी थी तो लिओ फ़िल्म अभी तक जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक अपने छठे दिन इंडिया नेट कलेक्शन 35 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है और इसी के साथ थलापति विजय की फ़िल्म लियो का शुरुआती 6 दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन हो रहा है 262 करोड़ का.
पांचों भाषाओं में वही इंडिया ग्रोथ कलेक्शन 312 करोड़ रूपये जी हाँ यहाँ पर छे दिनों के अंदर फ़िल्म का इंडिया ग्रोस कलेक्शन 312 करोड़ का हो चुका है और फ़िल्म ने इंडिया में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया हालांकि बात करें ओवरसीज़ कलेक्शन यानी की विदेश से कमाई के बारे में तो लियो का जो अपडेटेड ओवरसीज़ ग्रोस कलेक्शन है उसने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है क्योंकि लिओ फ़िल्म का जो ओवरसीज़ यानी की विदेशी ग्रोस कलेक्शन है.
वो हो चुका है 156 करोड़ का तो जहाँ इंडिया का ग्रोस कलेक्शन 312 करोड़ रूपये, ओवरसीज़ का ग्रॉस कलेक्शन 156 करोड़ रूपये यानी की थलापति विजय की फ़िल्म लियो का शुरुआती छे दिनों में जो वर्ल्डवाइड टोटल ग्रॉस कलेक्शन है वो हो रहा है 468 करोड़ का जी हाँ लियो फ़िल्म शुरुआती छे दिनों में वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 468 करोड़ का कर चुकी है और आने वाले ज्यादा से ज्यादा दो दिनों के अंदर लियो का जो टोटल वर्ल्डवाइड ग्रोथ कलेक्शन है वो हो जायेगा 500 करोड़ का.
इसे भी पढ़ें: भगवंत केसरी का 5 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा
जी हाँ आने वाले दो दिनों में फ़िल्म वर्ल्डवाइड मार्केट में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी लेकिन ये फ़िल्म 500 करोड़ पे रुकने वाली नहीं है इस फ़िल्म का जो लाइफ टाइम कलेक्शन है वो 600 करोड़ के आगे जायेगा अब 600 करोड़ के आगे ये फ़िल्म 700 करोड़ कमाती है 800 करोड़ कमाती हैं या फिर 1000 करोड़ कमाती है ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा लेकिन आपको क्या लगता है थलापति विजय की फ़िल्म लियो का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहाँ तक जाएगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं बाकी फिल्मों से रिलेटेड और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे.
The post लियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन का कितना रहा | Leo Box Office Collection Day 6 appeared first on Bollywood news in Hindi.
Join the conversation