जवान vs गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 22 दिन| Jawan VS Gadar 2 Box Office Collection Day 22
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फ़िल्म जवान को सिनेमाघरों में आज से शुरू हो चुका है चौथा हफ्ता और यह फ़िल्म चौथे हफ़्ते में भी करते ही जा रही है रिकॉर्ड तोड़ कमाई वहीं दूसरी तरफ सनी पाजी की फ़िल्म गदर 2 को इस समय बॉक्स ऑफिस पर सातवाँ हफ्ता चल रहा है और ये फ़िल्म अपने यहाँ सातवें हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें: चंद्रमुखी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन का कितना रहा
तो आज हम बात करने वाले हैं फ़िल्म जवान और गदर 2टू के अब तक के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में साथ ही साथ इन दोनों फिल्मों के 22 दिनों के इंडियन नेट कलेक्शन का कंपैरिजन करेंगे और जानेगे कि इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फ़िल्म में अपने 22 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है तो सबसे पहले अगर बात करें शाहरुख खान की फ़िल्म जवान के बारे में.
इसे भी पढ़ें: फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन का कितना रहा
तो किंग खान शाहरुख खान फ़िल्म जवान ने सिनेमाघरों में तीन हफ्ते तक ताबड़तोड़ कमाई की और चौथे हफ्ते में फ़िल्म की स्क्रीन्स काफी कम हो चुकी है उसके बावजूद भी जवान बॉक्स ऑफिस पर करती जा रही है धमाकेदार कलेक्शन जी हाँ एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी जवान जिस फ़िल्म के साथ में शाहरुख खान के साथ में ही नयनतारा विजय सेतुपति देखने को मिले थे.

और इस फिल्म फ़िल्म में संजय दत्त दीपिका पादुकोण का कैमियो भी था अब बात करें यहाँ पर जवान के कलेक्शन के बारे में तो हिंदी, तमिल, तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज हुई फ़िल्म जवान ने रिलीज होते ही अपने पहले हफ्ते में ऑल इंडिया नेट कलेक्शन तीनों भाषाओं से 389 करोड़ 88 लाख रुपये का किया था वहीं दूसरे हफ्ते में भी इस फ़िल्म का आल इंडिया नेट कलेक्शन 136 करोड़ 10 लाख रूपये रहा.
हालांकि तीसरे हफ्ते से बॉलीवुड की कुछ फ़िल्में रिलीज हो गई जिसके चलते इसकी स्क्रीन को कम कर दिया गया था लेकिन फिर भी जवान ने अपने तीसरे हफ्ते में इंडिया नेट कलेक्शन तीनों भाषाओं से लगभग 50 करोड़ की रेंज में किया वही बात करें इस फ़िल्म के आज यानी की चौथे शुक्रवार के कलेक्शन के बारे में तो जैसे की आप सबको पता है कि इस शुक्रवार बॉलीवुड की दो नई फ़िल्में रिलीज हुई है.
इसे भी पढ़ें: स्कंदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन का कितना रहा
वहीं साउथ की तीन चार नई फ़िल्में रिलीज हुई है जिसके चलते ही जवान की जो स्क्रीन थी वो काफी कम कर दी गई है लेकिन कम स्क्रीन्स पर भी जवान बॉक्स ऑफिस पर डटकर खड़ी है और जिस तरह यहाँ पर जवान फ़िल्म को आज यानी कि अपने चौथे शुक्रवार मॉर्निंग शो में ओक्यूपेंसी मिली है उस हिसाब से जवान आज भी इंडिया नेट कलेक्शन लगभग 3 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है.
और इसी के साथ जवान फ़िल्म का जो ऑल इंडिया नेट कलेक्शन है अब तक का वो हो रहा है 580 करोड़ रुपये वही इंडिया ग्रोस कलेक्शन 701 करोड़ रुपये बताना चाहूंगी फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट यानी की विदेशों में 347 करोड़ की कमाई कर ली है और इसी के साथ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फ़िल्म जवान का वर्ल्डवाइड टोटल ग्रोस कलेक्शन 1048 करोड़ का हो चुका है जी हाँ जवान फ़िल्म दुनियाभर में अब तक 1048 करोड़ की धुआंधार कमाई कर चुकी है.
तो आने वाले कुछ दिनों में यहाँ पर जवान पठान का जो लाइफ टाइम कलेक्शन है 1055 करोड़ रुपये उसे भी क्रोस कर देगी और 2023 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर का जवान अपने नाम कर लेगी यानी की पहले नंबर के ब्लॉकबस्टर भी शाहरुख खान के जवान दूसरे नंबर के भी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर शाहरुख खान के पठान यानी की 2023 में पूरी तरह से शाहरुख खान ने एक बड़ा इतिहास अपने नाम कर लिया.
तो वही अगर अगर बात की जाए सनी पाजी की फ़िल्म गदर 2 के बारे में तो गदर 2 फ़िल्म ने आज बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है जी हाँ आज की कलेक्शन के साथ ही ये फ़िल्म पठान का हिंदी वर्जन का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड बीट कर चुकी होगी और बॉलीवुड में हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली पहले नंबर की फ़िल्म गदर 2 बन जाएगी बता दें कि अनिल शर्मा के डायरेक्शन में केवल 80 करोड़ रूपये के स्मॉल बजट में ही बनाया गया.
जिसमें बॉलीवुड के वन ऑफ ऐक्शन स्टार यानी सुपरस्टार सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में दिखाई देते हैं और इतना ही नहीं फ़िल्म की कहानी और क्लाइमैक्स इन सभी ऐक्टर्स की एक्टिंग और परफॉर्मर्स भी लाजवाब होने की वजह से ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों की तरफ से फ़िल्म को पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला और फ़िल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करने लगी.
वहीं अगर बात की जाए इस फ़िल्म के अब तक की यानी टोटल 49 दिनों के कलेक्शन को लेकर तो बता दें कि फ़िल्म ने पहले ही दिन ऑल ओवर इंडिया से लगभग 40 करोड़ 10 लाख रूपये रूपये से ओपनिंग ली थी जो कि समझिए तो एक 80 करोड़ वाली मूवी के लिए हिस्टोरिकल शुरुआत रहा और इसी तरह फ़िल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी धुआंधार कलेक्शन जारी रखी.
और अपने शुरुआती 22 दिनों में ही 488 करोड़ रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में इस फ़िल्म ने 640 करोड़ 65 लाख रुपये का रहा इसके बाद वह फिल्म ने अपने ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी और अपने शुरुआती 46 दिनों में ही ऑल ओवर इंडिया से लगभग 523 करोड़ 75 लाख रूपये तक की कलेक्शन कर चुकी थी तो वहीं 47वें और 48वें दिन भी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी.
और फ़िल्म ने वर्किंग डे होने के बावजूद 47वें दिन जहाँ लगभग 25 लाख रूपये की शानदार कलेक्शन कर दिखाए तो वही 48वें दिन फ़िल्म के कलेक्शन में थोड़ा बहुत जम्प देखने को मिला और फ़िल्म ने लगभग 30 लाख रूपये की ताबड़तोड़ कलेक्शन कर देखा और इसके साथ दोस्तों फ़िल्म की 48 दिनों की टोटल इंडिया नेट कलेक्शन जो है लगभग लगभग 524 करोड़ 30 लाख रूपये की देखने को मिली.
तो वहीं वर्ल्डवाइड कनेक्शन के मामले में फेल में 48 दिनों में लगभग 684 करोड़ 40 लाख रूपये तक के कलेक्शन कर चुकी थी और इसी तरह आज भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी स्ट्रॉंगहोल्ड कर रखी है और आज भी वर्किंग डे होने की वजह से ज़ाहिर सी बात है कि फ़िल्म की कमाई में थोड़ा बहुत ड्रॉप देखने को मिल रहा है जी हाँ अभी तक की मिली रिपोर्ट की मानें ये फ़िल्म आज के दिन फिर से लगभग 25 लाख रूपये तक की कलेक्शन करती दिखाई दे सकती है.
इसे भी पढ़ें: गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 48 दिन का कितना रहा
और इसी के साथ फ़िल्म की 49 दिनों की टोटल इंडियन नेट कलेक्शन जो है लगभग 524 करोड़ 55 लाख रूपये के अराउंड देखने को मिल सकते हैं इसी कलेक्शन के साथ ये फ़िल्म पठान के हिंदी नेट कलेक्शन के रिकॉर्ड को बीट कर चुकी होगी वही अब अगर इन दोनों फिल्मों के 22 दिनों के कलेक्शन का कंपैरिजन किया जाए तो आप देख सकते हैं कि जहाँ गदर 2 फ़िल्म ने अपने 22 दिनों में 488 करोड़ का कलेक्शन किया है.
वहीं जवान फ़िल्म में अपने 22 दिनों में इंडिया से नेट कलेक्शन 580 करोड़ रूपये का कर लिया है जिससे इन दोनों फिल्मों में से जवान फ़िल्म नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है वैसे आपको इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फ़िल्म पसंद आई हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी फिल्मों से रिलेटेड ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
The post जवान vs गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 22 दिन| Jawan VS Gadar 2 Box Office Collection Day 22 appeared first on Bollywood news in Hindi.
Join the conversation